Sant Nagar: डबल डेकर का जमीनी कार्य बारिश से पहले पूरा करने के निर्देश
संतनगर व लालघाटी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया विधायक रामेश्वर ने
भोपाल. BDC NEWS
Santnagar : शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा संतनगर के फाटक रोड व मुख्य मार्ग पर बन रहे डबल डेकर एलिवेटेड के निर्माण कार्य को देखा। साथ ही बीडीए कॉलोनी गुफा मंदिर के सामने सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने फाटक रोड पर बन रहे फ्लाइओवर को मार्च तक पूरा करने की बात फिर दोहराई। पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्य पूर्णतः की ओर है, लेकिन रेलवे के भाग में तेजी लाने की जरूरत है । शर्मा ने मुख्य मार्ग के फ्लाइओवर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए कहा कि कार्य की गति को बनाए रखें। बारिश से पहले जमीनी कार्य पूरा हो इसकी चिंता पीडब्ल्यूडी करें।
15 दिन में पूरा करें नाली का काम
शर्मा ने गुफा मंदिर के सामने बन रहे सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान निर्देश कि अगले 15 दिनों में नाली का काम तेजी से करें, नाली निर्माण में छोटे बड़े अतिक्रमणों को सख्ती के साथ हटाएं। सड़का निर्माण में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान करने वालों पर कार्यवाही कर
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो