साहसी महिला राखी का सिंधी पंचायत ने किया सम्मान
4 साल की बच्ची को किडनैपर से बचाने वाली महिला का पूज्य सिंधी पंचायत ने किया सम्मान
भोपाल. BDc NEWS
राजधानी भोपाल के इंद्रपुरी में रहने वाली 4 साल की बच्ची को अपहरण करने वाले से बचाने के लिए साहसी महिला का सिंधी समाज ने सम्मान किया। बता दे राखी मिश्रा ने बच्ची को अपहरण होने से बचाया था।
पूज्य सिंधी पंचायत संतनगर के पदाधिकारियों ने घर जाकर शाल श्रीफल से महिला का सम्मान किया। संतनगर के वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास तेजवानी की नातिन हैं। सम्मान करने वालों में नंद दादलानी, महासचिव पूज्य सिंधी पंचायत,वरिष्ठ समाज सेवी जवाहर मूलचंदानी बाबू भाई, बर्तन एसोसिएशन के पदाधिकारी नारायणदास तोलानी मौजूद रहे।