सुनिश्चित लक्ष्य का चयन ही उचित मार्ग पर ले जाता है

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

सुभाष चन्‍द्र बोस जयंती पर नाटक का मंचन


हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
नेताजी सुभाषचन्‍द्र बोस की 126 जयंती के अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी दो दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया। शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी के स्‍कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं और शिक्षक- शिक्षकाओं ने नेताजी की ‘आज़ाद हिन्‍द फौज’ और स्‍वतंत्रता के लिये उनकी इस संघर्षपूर्ण यात्रा को मंच पर उतारा। नाटक का निर्देशन डॉ अर्चना गुप्‍ता ने किया।
नाट्य उत्सव के दूसरे दिन संत हिरदाराम आडिटोरियम में नवनिध की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने सोसायटी के कार्यों की जानकारी दी। सोसायटी के सचिव एसी. साधवानी ने संत हिरदारामजी व सिद्धभाऊजी के शिक्षा, स्वास्थ्य व मानव सेवा हेतु किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। कर्नल नारायण पारवानी ने कहा कि भारत के इतिहास के स्वर्णिम अध्‍याय एवं महानायक ‘नेताजी के चमत्कारी व्यक्तित्व’ से वर्तमान युवा अनभिज्ञ है। आज़ाद हिन्‍द फौज ने ब्रिटिश साम्राज्य की रीढ़ तोड़ दी थी।
सोसायटी के अध्‍यक्ष सिद्धभाऊजी ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी निज स्वार्थ के वशीभूत होकर सीमा पर प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों के प्रति असंवेदनशील है। जिन वीरों ने अपना सर्वस्व मातृ-भूमि के लिए अर्पित कर दिया है, उनमें से कइयों के जीवन का संक्षिप्त अंश भी पाठ्यपुस्तकों में छात्रों को परिचित करवाने हेतु शामिल नहीं किया गया है। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि आशुतोष कुमार, रीजनल मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक थे। उन्होंने कहा कि संघर्ष जीवन के साथ प्रारंभ होता है परंतु एक सुनिश्चित लक्ष्य का चयन कर एवं दृढ़ संकल्पित होकर एक उचित मार्ग की ओर अग्रसर होता है।
यह हुए सम्मानित
भारतीय स्‍टेट बैंक ने मिठी गोबिन्‍दराम पब्लिक स्‍कूल के छात्र प्रियम माखीजानी, रिदम जैन, हिमांशु लखवानी, धैर्य जादोन, समीर सतानी, लक्‍की मूलानी, पर्व तोलानी व जीतेश शेवारामानी तथा नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्‍कूल की मेधावी छात्राओं जागृति चांदवानी, नुपुर लालवानी, सुहानी बसंतानी, चेष्‍ठा तोलानी, सुहानी भोजवानी, गौरी मिनैरिया, हीना जैन, हर्षिता सिंह, कशिश चंदनानी एवं कंचन दीक्षित को सत्र 2021-22 में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए सम्‍मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *