संतनगर Update

Farewell ceremony: विदाई की बेला, उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद

भोपाल BDC NEWS

चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल के सभागार में सत्र 2024-25 की कक्षा बारहवीं की छात्राओं के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती, माँ सरस्वती एवं संत हिरदाराम साहिब जी के छाया चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष सिद्ध भाऊजी, सचिव श्री घनश्याम बूलचंदानी, अकादमिक निदेशक श्री गोपाल गिरधानी, नवनिध विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अमृता मोटवानी, केवलराम चेनराय पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुश्री सुमन विश्वकर्मा, विद्यालय की प्राचार्या सुश्री प्रिया जैन शर्मा, को-ऑर्डिनेटर सुश्री लता आसनानी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की छात्राएँ उपस्थित रहीं।

संस्था के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी ने कहा कि विद्यालयीन जीवन हमारे स्वर्णिम भविष्य का एक पड़ाव हं और इसकी खट्टी-मिट्ठी यादें हमारे जीवन में एक नई उमंग, उजास व प्रेरणा का संचार करती रहेंगी। अब आप जीवन के उस पड़ाव पर अपने कदम बढ़ाने जा रहे हैं, जिसमें आपको स्वयं के विवेक से निर्णय लेने होंगे। आपका हर कदम भविष्य के लिए एक सीढ़ी का निर्माण करेगा इस लिए आपका प्रत्येक निर्णय पूर्ण परिपक्व हो। मित्र कम हों पर सच्चे व अच्छे हों जो कि आपको विषम परिस्थितियों में सही निर्णय लेने में आपकी सहायता कर सकें।

सिद्ध भाऊजी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने स्वभाव को विनम्र व कृतज्ञ बनाए रखें। क्योंकि विनम्र व्यवहार से सब कुछ पाया जा सकता है। अपने से बड़ों का सम्मान सर्वोपरि रखें और अपने उज्ज्वल भविष्य हेतु लक्ष्य का निर्धारण अत्यंत सोच विचार के साथ करें।अपने माता-पिता के अतुलनीय त्याग व समर्पण को ध्यान में रखते हुए आप अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें। महाविद्यालय में भी अपने सीनियर विद्यार्थियों का सम्मान करें। जिससे वह भविष्य में आपके सहायक बने साथ ही एक अच्छे माहौल का निर्माण हो सके।

संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि विद्यालयीन अनुभव जीवन की समस्याओं को हल करने में सहायक होते हैं।

प्रमुख टाइटल्स:


• मिस सीएचआईजीएस: भूमिका जाट
• मिस ईव : कुमकुम लोवंशी
• मिस ऑलराउंडर: याशिका पाहुजा
• मिस ऑरेटर: कनक सेन
• मिस डेलीजेंट: ततहीर फातिमा और समीक्षा शुक्ला
• मिस ओबेडिएंट: ज्योति कुशवाह
• मिस स्पोर्टी: दिशा सौदे
• मिस क्रिएटिव: सुहानी जैन
• मिस एंथूजिएस्टिक: सौम्या शर्मा
• मिस टेक्नोसेवी: अंशिका सीतलानी
• मिस पोलाइट: स्नेहा बरखाने
• मिस पोएटेस: छवि तिवारी
• मिस मेलोडियस: अंशिका शर्मा
• मिस ग्रेसफुल : निशा वंशकार
• मिस मिमिक्री आर्टिस्ट : सोनल राजपूत
• मिस बेलेरीना: विनीता शर्मा
• मिस फोक्सड: दीक्षा राजानी
• मिस कर्टियस: शैली मीना
• मिस परसिसटेंट: तेजस्वी मालवीय
• मिस हैल्पफुल: प्राची मालवीय
• मिस ईन्नोसेंट फ़ेस : दिव्यान्शी जैन
• मिस मॉडेस्ट: अदिति रजक
• मिस सिरीन: रोनक सैनी
• मिस रेगुलर: रिद्धिमा राजपूत
• मिस रेसिलियंट: मान्या लोधी
• मिस रेडिएंट: भूमि सुंदरानी
• मिस विवेशियस: ईशा बाजपई
• मिस स्टूडियस: महक माधवानी
• मिस अर्ली बर्ड: स्तुति सेंगर
• मिस कॉन्फिडेंट : मुस्कान साहू

कक्षा बारहवीं की छात्राओं ने कविताओं और भाषणों के माध्यम से विद्यालय, गुरुजनों और संस्था के प्रति अपनी भावनाएँ प्रकट की व विद्यालय में अपनी उपस्थिति सदैव बनाए रखने हेतु स्मृति चिन्ह भेंटकिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्राओं योगिता जगवानी और गुंजन गोविंदानी ने किया। छात्राओं ने विद्यालयीन यात्रा की मधुर स्मृतियों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने कक्षा बारहवीं की छात्राओं को शुभकामना कार्ड और विभिन्न टाइटल्स से सम्मानित किया।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *