MP NEWS : ‘मोहन’ ने एक गांव का नाम मोहनपुर करने के साथ 11 गांवों के नाम बदले
शाजापुर.BDC NEWS
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शालापुर जिले की कालापीपल तहसील के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है. जहां मुस्लिमबंधु नहीं हैं, वहां मुगलों की पहचान क्यों। मुख्यमंत्री ने विधायक के सुझाव पर नए नाम क्या होंगे, यह भी बताया।
मध्यप्रदेश में मुगल सल्तनत के दौर के गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। उज्जैन में तीन गांवों के नाम बदलने के बाद मुख्यमंत्री ने शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील क्षेत्र के 11 नामों को बदलने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कालापीपल के एक कार्यक्रम में मोहम्मदपुर मछनाई गांव को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पंवाड़िया को रामपुर पंवाड़िया, खजुरी अलाहबाद को खजूरीराम, हाजीपुर को हीरापुर के नाम से जाने जाने का ऐलान किया। निपानिया हिसामुद्दीन को निपानिया देव, रिछड़ी मुरादाबाद को रिछड़ी, खलीलपुर को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्तयारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी गांव को अवधपुरी का नाम दिए जाने की घोषणा कर दी।
मुख्यमंत्री ने कालापीपल को तहसील से अनुभाग घोषित करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा, कालापीपल नाम भी अखरता है। मैंने आज तक काला पीपल नहीं देखा। उन्होंने सवाल किया कि कौन-सा पीपल रखना है आप सोच लें।
माना जा रहा है आने वाले दिनों में सरकार प्रदेश के और भी कई जिलों के ऐसे गांव के नाम बदलने जा रही है, जो मुगल सल्तनत के हैं या मुगल सल्तनत की याद दिलाते हैं।
भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो