कुबेरेश्वर धाम की भीड़ संतनगर स्टेशन पर, डीआरएम पहुंचे
स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्रियों की संख्या का लिया जायजा
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राश महोत्सव में अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण बंद हो गया है, लेकिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने पहुंच रहे हैं। संत हिरदाराम नगर स्टेशन से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां के लिए रवाना हो रहे हैं। महोत्सव 22 फरवरी तक चलेगा।
रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्रियों की संख्या का जायजा लेने के लिए डीआरएम भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने निरीक्षण किया। पानी, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने सुचारू व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही जरूरत के हिसाब से सुरक्षा बल बढ़ाए जाने को कहा।
बता दे सीहोर जिले चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए महोत्सव के दौरान विशेष मंत्रों से अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण बंद कर दिया गया है। पहले महोत्सव के दौरान 24 घंटे रूद्राक्षों का वितरण किया जाना था। विठलेश सेवा समिति धाम में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
स्टेशन रोड पर आयोजन
संतनगर में स्टेशन मार्ग पर महाशिवरात्रि महोत्सव भी आज से शुरू हो रहा है, जिसमें दो दिनों तक सिंधी भगत गायकों का कार्यक्रम होगा, चूंकि यह आयोजन सड़क पर होगा, इसलिए स्टेशन जाने वाले यात्रियों को आवाजाही में परेशानी होना तय है। हालांकि कहा जा रहा है कि आयोजन में स्टेशन रोड का कुछ हिस्सा केवल रात के समय बंद होगा।