डेढ़ लाख की राशि भेंट की बच्चों ने हेल्पेज इंडिया को

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


सेवा का संस्कार… प्रधानमंत्री मोदीजी के जन्म दिन पर बधाई देने नवनिध-मिठी के बच्चों ने तोड़ी गुलक….. कहा-बुजुर्गों की सेवा में लगाएं पैसा..

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
अपने जेब खर्च से बुजुर्गों के लिए दान देने का संस्कार संतनगर के बच्चों में ही हो सकता था। मौका था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन का। शहीद हेमू शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसाइटी की शिक्षण संस्था नवनिध एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्‍कूलों के बच्चों ने बुज़ुर्ग के लिए काम कर रही हेल्‍पेज इंडिया को जमा राशि का चेक भेंट किया।


हेल्‍पेज इंडिया की प्रतिनिधि अनुराधा मिश्रा को मिठी के बच्चों की ओर से 70 हजार 350 और नवनिध की छात्राओं की ओर से 80 हजार की राशि का चेक सौंपा गया, यानी एक लाख 50 हज़ार रुपये बुजुर्गों की सेवा के लिए भेंट किए गए। हेल्‍पेज इंडिया की अनुराधा मिश्रा ने कहा कि हेल्‍पेज इंडिया वृद्धजनों के लिए कई सेवा कार्य कर रही है जैसे – सेवा सदन में नि:शुल्‍क नेत्र शिविर लगाना, वृद्धजनों को अलग से दवाइयों, राशन का वितरण, वृद्धाश्रमों का संचालन। संतनगर आकर संत हिरदारामजी साहिब के आभामंडल का आभास होता है। संत सिद्धभाऊजी विशेष सत्रों में संस्‍कारों का बीजारोपण कर हैं। उन्‍हीं में से एक है वृद्धजनों की सेवा। मोदीजी के जन्म दिन पर बुजुर्गों की सेवा भावना से जुड़ने का मौका श्रेष्ठ है।


सेवा का लक्ष्य बढ़ाएं

अकेडेमिक डायरेक्‍टर गोपाल गिरधानी ने आभार व्‍यक्‍त करते हुए विद्यार्थियों आव्‍हान किया कि वे अपने जेब खर्च से और अधिक राशि बचाएं ताकि अगले साल हर स्‍कूल एक लाख से अधिक दानराशि हेल्‍पेज इंडिया को दे सकें। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबाणी, प्राचार्य द्वय अमृता मोटवानी एवं आशा चंगलानी व शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

पुण्य कार्य से अभिभावकों को जोड़ें
जेब खर्च की बचत से बुजुर्गों की सेवा का संस्कार बच्‍चों में स्‍वयं द्वारा किये गये पुण्‍य कार्य करने की भावना जागृत होती है, जो उनको अपने जीवन में आगे भी ऐसे पुण्‍य के कार्य करने हेतु प्रेरित करती है। इसकी जगह यदि वे यह राशि अपने अभिभावकों से प्राप्‍त कर इस उद्देश्‍य के लिए प्रदान करेंगे तो उनको ऐसी संतुष्टि और प्रसन्‍नता प्राप्‍त नहीं होगी। हेल्‍पेज इंडिया ने स्‍कूलों के विद्यार्थियों को यह सेवा का अवसर दिया है इस हेतु हम सब उनके कृतज्ञ हैं।

हीरो ज्ञानचंदानी, उपाध्‍यक्ष
ए.सी. साधवानी, सचिव
शहीद हेमू कालानी एज्युकेशन सोसायटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *