Top in MP Board : 12th की मैरिट लिस्ट में संतनगर की मुस्कान का नाम

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


कहा- महंगी कोचिंग नहीं कर सकती थी, सेल्फ स्टेडी पर रहीं फोकस, एटी शाहानी स्कूल की छात्रा है मुस्कान


Published By: Ravi Kumair
भोपाल. BDC NEWS; 24 April 202

लक्ष्य को सामने रखा। पढ़ाई प्राथमिकता रही। महंगी कोचिंग नहीं कर सकती थी, इसलिए स्टेडी में समय प्रबंधन पर फोकस किया। यह कहना है एमपी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा के वाणिज्य संकाय की मैरिट में चौथे नंबर पर आने वाली मुस्कान आवतानी का। वह संतनगर की एटी शाहनी स्कूल की छात्रा हैं।


मुस्कान का नाम वैसे तो प्रावीण्य सूची में छठवें नंबर पर है, लेकिन दूसरे नंबर पर तीन छात्राओं को नाम होने से वह चौथे नंबर पर आई हैं। उन्होंने 500 में 480 यानी 96% अंक हासिल किए हैं। मुस्कान ने BDC NEWS से अपनी सफलता और आगे के प्लॉन पर बात की। मुस्कान ने कहा उसकी सफलता के पीछे माता-पिता, बहन का साथ है। मां ने घर काम के लिए कभी नहीं कहा। पढ़ाई कर रही हूं इतना ही काफी था। यदि मेंअकांउट्स में 100 में 100 अंक ला पाई हूं तो उसके पीछे क्लास टीचर रत्ना मेम हैं।

हर दिन आठ घंटे पढ़ाई

मुस्कान कहा, मैं महंगी कोचिंग नहीं कर सकती थी। दिन आठ घंटे पढ़ाई को दिए। डाउट होने पर बहन से क्लीयर किए। बहन का विषय भी कॉमर्स रहा है। मुस्कान का कहना है वह उच्च शिक्षा के बाद सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं पर फोकस करेंगी।


भाऊजी का मार्गदर्शन मिला

समय-समय पर सिद्धभाऊजी के मागदर्शन सत्र के चलते समय प्रबंधन और स्वानुशासन से अपने लक्ष्य को हासिल कर पाई हूं। बता दे मुस्कान के पिता सुरेश आवतानी क्लाथ की शॉप पर सेल्स मेन हैं और मां कंचन एक गृहणी हैं। एक बड़ी बहन और छोटा भाई है। नवयुवक सभा एवं जीव सेवा संस्था के महेश दयारामानी मुस्कान और उसकी मां से मुलाकात कर को प्रावीण्य सूची में आने पर बधाई दी।

दमोह के पांच छात्र मैरिट में यह खबर भी पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *