मध्य प्रदेश

कांग्रेस का आरोप: परिवहन घोटाले के आरोपी को बचा रही है भाजपा

दमोह, रंजीत अहिरवार, BDC NEWS

मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और दमोह की नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी ज्योति पटेल ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर परिवहन विभाग के एक पूर्व आरक्षक, सौरभ शर्मा को बचाने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया।

लोकायुक्त द्वारा सौरभ शर्मा के पास से 52 किलो सोना और करोड़ों रुपये की नकदी बरामद किए जाने का जिक्र करते हुए, ज्योति पटेल ने कहा कि लोकायुक्त ने 60 दिनों के भीतर आरोपी के खिलाफ चालान पेश नहीं किया, जिससे इस मामले में भाजपा की मंशा स्पष्ट हो गई। उन्होंने पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने आरोपी का पुतला जलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने सार्वजनिक स्थल पर इसकी अनुमति नहीं दी। प्रवक्ता पटेल ने कहा कि भाजपा भ्रष्ट लोगों को सजा दिलाने में इच्छुक नहीं है।

पार्टी की मजबूती पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिला अध्यक्षों की बैठक ले रहे हैं और बूथ स्तर और मोहल्ला समितियां बनाई जाएंगी। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के विरोध पर, उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुमत में नहीं थी, इसलिए विधेयक पारित हो गया।

उन्होंने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान के मुद्दों से ऊपर उठकर अमेरिका और चीन की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

सीएमओ के मुंह पर कालिख पोतना गलत

दमोह के पूर्व विधायक अजय टंडन ने दमोह नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा के मुंह पर कालिख पोतने की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विरोध करने का तरीका गलत था। उन्होंने कहा कि विरोध संविधान के दायरे में रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “भाजपा का काम कानून तोड़ना और कानून तोड़ने वालों को संरक्षण देना है। घंटाघर पर धार्मिक झंडा लगाना ठीक था, लेकिन इसके लिए अनुमति लेनी चाहिए थी। लेकिन किसी का मुंह काला करके विरोध करने की बात समझ से परे है। इसका स्पष्ट अर्थ है कि वे कानून को अपने हाथों में ले रहे थे।”

भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *