MP Lok Sabha Chunav : दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन, पहले चरण में छह सीटों 113 प्रत्याशी

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल. BDC NEWS
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए मध्यप्रदेश में सात सीटों पर नामांकन गुरूवार यानी 28 मार्च से शुरू हो जाएंगे। पहले चरण में नामांकन भरने के अंतिम दिन 64 अभ्यर्थियों ने 89 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। पहले चरण में सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा में नामांकन जमा हुए हैं। 6 संसदीय सीटों के लिए कुल 113 अभ्यर्थियों द्वारा 153 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि 27 मार्च तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी में 22 अभ्यर्थियों ने 30 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) में 10 अभ्यर्थियों ने 14 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-13 जबलपुर में 22 अभ्यार्थियों ने 33 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-14 मंडला (अजजा) में 16 अभ्यार्थियों ने 18 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में 19 अभ्यार्थियों ने 27 नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-16 छिन्दवाड़ा में 24 अभ्यार्थियों द्वारा 31 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। राजन ने बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा।

  • प्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का काम 27 मार्च को पूरा हो गया। अब 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
  • दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग गुरूवार यानी 28 मार्च को अधिसूचना जारी करेगा। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 4 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
  • दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।

कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की तीन और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। गुना से राव यादवेंद्र सिंह और विदिशा से पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा और दमोह से तरवर सिंह लोधी को टिकट दिया है। कांग्रेस अब तक मध्य प्रदेश की 29 में से 25 सीटों पर प्रत्याशियों तय कर चुकी है, एक सीट समाजवादी पार्टी को गठबंधन के चलते दी है। बची हुई तीन सीटों पर जल्द नाम सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *