संत नगर बुलेटिन @ 7PM 25 April 2024

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संत हिरदाराम नगर की खबरों के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार. हर शाम खबरों से अपडेट करता BDC NEWS@ 7PM

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
मुकिता इंटरनेशनल स्कूल में आज विद्यार्थियों को पशु-पक्षियों को दाना पानी देने हेतु जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती, मां सरस्वती व संतजी की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

शिक्षाविद् विष्णु गेहानी के विचारों के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सिद्ध भाऊजी ने कहा कि हर व्यक्ति चाहता है कि मैं आगे बढूं और हर मुकाम हासिल करूं क्योंकि अच्छे व पढ़े लिखे इंसान का हर जगह नाम व सम्मान होता है। जिस परिवार में पशु पक्षियों को हर दिन दाना-पानी दिया जाता है। उस घर में किसी चीज की कमी नहीं रहती है। साथ ही पक्षियों को दाना-पानी देने से हमारे मन में पक्षियों के प्रति दया, करुणा पैदा होती हैं और हमारे अंदर सात्विक प्रवृत्ति आती है। जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी और मिठ्ठी स्कूल की कॉर्डिनेटर मिनी नायर ने भी अपने विचार रखे। भाऊजी ने विद्यार्थियों को अन्न के पात्र अनाज वितरित किए। सभी विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि रोज सुबह उठकर पक्षियों को एक बार अन्न व तीन बार ठंडा जल देंगे और उनकी दुआएं प्राप्त करेंगे।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
शीर्ष सिंधी साहित्यकार 90 वर्षीय भोजराज खेमानी ‘क्रान्ति’ मुम्बई द्वारा लिखित पुस्तक ‘सिंधियत शाद रहे, आबाद रहे’ का देश के अनेक शहरों में द्वारा संतों एवं महापुरुषों ने विमोचन किया है। वहीं संतजी के शिष्य सिद्धभाऊजी गुरूवार को पुस्तक का विमोचन किया।

सिद्धभाऊजी ने कहा कि सिंधियत शाद रहे, आबाद रहे पुस्तक का अमली जामा घर-घर से पहनाना होगा ताकि हमारी मातृभाषा विकास करती रहे। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने बताया कि बुजुर्ग साहित्यकार भोजराज खेमानी भारत के अनेक संस्थाओं, अकादमियों से सिंधी साहित्य के क्षेत्र में अनेक अवार्ड प्राप्त कर चुके है। इस अवसर पर पंचायत के नंद दादलानी, वरिष्ठ शिक्षाविद विष्णु गेहानी, दीपा आहूजा उपस्थित रहीं।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
संस्कार विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में जिला प्रावीण्यसूची में तीसरे नबंर पर रहीं याशिका लालवानी का विशेष रूप से सम्मान किया गया। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि विद्यालय के प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थी सभी के सामूहिक प्रयास से विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा। पिछले साल विद्यालय के 47 विद्यार्थियों को मप्र शासन द्वारा लैपटॉप की राशि प्राप्त हुई थी। इस बार 58 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि मिलेगी।
संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि अत्यंत खुशी हो रही है कि हमारे प्रिय बच्चों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा, यह सारा कार्य अकेले विद्यालय का नही है इसमें अभिभावकों का भी सहयोग है। कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने कहा कि इसी तरह मेहनत करके अपने जीवन में बुलंदियों को छुएँ।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
मुकिता इंटर नेशनल स्कूल की कविता मेवाड़ा ने 12वीं की जिला स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। कविता मेवाड़ा ने 500 में से कुल 476 अंक अर्जित किए। 10वीं में पांच विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक , 16 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है। कक्षा 12वी में 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 23 विद्यार्थियों ने प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय सिद्धभाऊ जी, स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों को दिया है। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गाँधी नगर की छात्राओं का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10वीं की राशिका चौरसिया ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, हिमांशी यादव ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, अनन्या शर्मा ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, खनसा आमिर ने 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ तथा भूमिका जैन ने 92.4 प्रतिशतअंकों के साथ पांचवाँ स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में प्रथम तीन स्थान पर क्रमशः आकांक्षा रायकवार 91 प्रतिशत, खुशी नामदेव 89.6 प्रतिशत तथा पूर्वी पाठक 88.8 प्रतिशत रहे। वहीं वाणिज्य संकाय में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ प्रथम तीन छात्राओं में अफशीन पाशा 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, जूबिया जमील 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व वैशाली शर्मा 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *