जानिए, राज्य सभा के लिए मध्यप्रदेश से कौन-कौन हैं उम्मीदवार
नई दिल्ली. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
भाजपा ने राज्य सभा के लिए प्रदेश से चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। साथ ही उड़ीसा से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी रहे अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है
मध्यप्रदेश और उड़ीसा से राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर केन्द्रीय चुनाव अभियान समिति ने मुहर लगा दी है। बुधवार, यानी 14 फरवरी को पार्टी राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह के हस्ताक्षर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है। राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव में मध्यप्रदेश से डा एल मुरूगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर भाजपा के उम्मीदवार होंगे। उड़ीसा से अश्विनी वैष्णव राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे। मध्यप्रदेश से सभी चारो प्रत्याशी प्रदेश के बाहर के हैं।
आंकड़ों के हिसाब से सभी जीतेंगे
प्रदेश में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं, 27 फरवरी को इसके लिए चुनाव होगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा की स्थिति पर एक नजर डालें तो राज्य विधानसभा में 233 सीटें हैं। एक राज्यसभा सीट के लिए 39 वोट चाहिए। इस समय बीजेपी के पास राज्य विधानसभा में 163 सीटें हैं। ऐसे में इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि एक बार एमपी से भाजपा के चार राज्यसभा सांसद चुनकर आने वाले हैं। वहीं कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं।