बड़ी ख़बर

भाजपा कैंडिडेट के बालाें में उलझ गया मंत्रीजी का चश्मा

भोपाल। 18 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो

सियासतदानों  पर अब हर हाथ में तैनात कैमरों की नजर होती है। कब कौन सा मूव्हमेंट कैमरे के जरिये सामने आ जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक वीडियो सतना की रैगांव विधानसभा सीट की सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मंच पर खड़ी महिला प्रत्याशी के बालों में अपना चश्मा तलाशते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है।

वीडियो शिवराज सिंह चौहान की जनसभा का है,  रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सेमरवारा की जनसभा को संबोधत कर रहे हैं। इसी दौरान एक नेताजी का नाम बताने के लिए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह उठकर खड़े होते हैं। जब वह वापस अपनी सीट पर बैठने के लिए जा रहे थे तो सीएम के पास खड़ी महिला प्रत्याशी प्रतिमा बागड़ी के बालों में उनकी जेब में रखा चश्मा उलझ गया। वह बालों में उलझकर लटक गया। इसका न तो मंत्रीजी को आभास हुआ और न ही प्रतिमा बागड़ी को अहसास हुआ कि उनके बालों में कोई चीज उलझी है।

कांग्रेस प्रवक्ता रामस्वरूप यादव ने कहा यह सामान्य मामला नहीं है। इसे मंत्री द्वारा महिला से छेड़छाड़ का मामला बताते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मंत्रीजी ने एक महिला को छेड़ा है। ऐसे में मध्य प्रदेश में महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *