भाजपा कैंडिडेट के बालाें में उलझ गया मंत्रीजी का चश्मा
भोपाल। 18 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो
सियासतदानों पर अब हर हाथ में तैनात कैमरों की नजर होती है। कब कौन सा मूव्हमेंट कैमरे के जरिये सामने आ जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक वीडियो सतना की रैगांव विधानसभा सीट की सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मंच पर खड़ी महिला प्रत्याशी के बालों में अपना चश्मा तलाशते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है।
वीडियो शिवराज सिंह चौहान की जनसभा का है, रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सेमरवारा की जनसभा को संबोधत कर रहे हैं। इसी दौरान एक नेताजी का नाम बताने के लिए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह उठकर खड़े होते हैं। जब वह वापस अपनी सीट पर बैठने के लिए जा रहे थे तो सीएम के पास खड़ी महिला प्रत्याशी प्रतिमा बागड़ी के बालों में उनकी जेब में रखा चश्मा उलझ गया। वह बालों में उलझकर लटक गया। इसका न तो मंत्रीजी को आभास हुआ और न ही प्रतिमा बागड़ी को अहसास हुआ कि उनके बालों में कोई चीज उलझी है।