बड़ी ख़बर

Mahakumbh Mahashivratri Snan: 45 दिन, 66.30 करोड़ से ज्यादा ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज, BDC NEWS

Mahakumbh Mahashivratri Snan : महाकुंभ मेले में 45वें और अंतिम दिन महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रात आठ बजे तक 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ मेले में 66.30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान का भी नया रिकॉर्ड बना. सीएम योगी आदित्यनाथ आज 27 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचकर महाकुंभ के समापन का ऐलान करेंगे. इस मौके वह स्वच्छता कर्मचारियों व मेले की व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों को सम्मानित भी करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ को ‘आस्था, एकता और समता का महापर्व’ बताया. महाकुंभ में 66.21 करोड़ से अधिक अधिक श्रद्धालु आए. दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम त्रिवेणी संगम पर महाशिवरात्रि स्नान के साथ अपने समापन के करीब पहुंच गया है. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के निवासियों को भी इस विशाल समागम के दौरान उनके धैर्य और आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का महायज्ञ, आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुंभ आज महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है.’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्ट

महाशिवरात्रि का स्नान उमड़ी भारी भीड़

प्रयागराज महाकुंभ में रात 08 बजे तक 01 करोड़ 53 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ मेले में 66 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का नया रिकॉर्ड बना. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचेंगे. सीएम योगी महाकुंभ पहुंचकर मेले के औपचारिक समापन का ऐलान करेंगे. इस मौके स्वच्छता कर्मचारियों और मेले की व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों को सम्मानित भी करेंगे.

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *