बड़ी ख़बर

पत्रकार बीमा की तारीख बढ़ी, बढ़ी प्रीमियम सरकार भरेगी

भोपाल। BDC NEWS

पत्रकार बीमा
यह पत्रकारों के काम की खबर है। सरकार ने बीमा के फार्म की राशि बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही बढ़ी हुई बीमा राशि सरकार भरेगी। फैसला की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। क्या कहा शिवराज ने…

  • हमारे पत्रकार मित्र, समाज के महत्वपूर्ण अंग है। लोकतंत्र के आधार स्तंभ है। हमारी सरकार हमेशा पत्रकारों के साथ रही है। कोविड के पहले भी, कोविड के समय भी और कोविड के बाद भी!
  • आगे भी उनका जीवन सहजता और सरलता से चलता रहे और जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करते रहें इसका सदैव प्रयास रहेगा।
  • अभी इस दौरान अनेकों स्थान पर मुझे कई पत्रकार मित्रों ने कहा, कोविड काल में बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम की राशि सरकार ने भरी थी। अब वह प्रीमियम की राशि फिर बढ़ गई है। बढ़ी हुई राशि का व्यय सहन करने में कई तरह की परेशानियां रही है।
  • इसलिए हमने तय किया है गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम की तरह पत्रकार मित्र नहीं भरेंगे, सरकार भरेगी।
  • पत्रकार साथियों के मांग पर इसके फॉर्म भरने की तिथि को भी हमने 16 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है।

BDC News Youtube Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *