IPL 2024 RCB vs PBKS : 177 रनों का लक्ष्य

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

IPL 2024 RCB vs PBKS

IPL में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने PBKS (पंजाब किंग्स) के सामने 177 रनों का टारगेट रखा. पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 176 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने 37 गेंदों पर 45 रन बनाए और धवन ने टॉप स्कोरर रहे

Power Play Over में PBKS सिर्फ 40 रन ही बना पाई. सबसे पहले तीसरे ओवर में जॉनी बियरस्टो लौटे. कोहली को मोहम्मद सिराज ने कैच कर लिया. फिर धवन और Prabhsimran Singh ने 55 रनों की साझेदारी कर. मैक्सवेल ने Prabhsimran को रन आउट किया।

Prabhsimran रन आउट होने के बाद पिछले मैच केsuper Hero Lam Livingston क्रीज पर आये. अंतिम ओवरों में कुछ विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद में उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पररिवर्तन किया गया लेकिन कुक खास सफलता नहीं मिली। लैम लिविंगस्टन 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर लौटे. अनुज रावत के कैच के तुरंत बाद शिखर धवन भी आउट हो गए. धवन ने एक छक्का और पांच चौकों लगा कर 45 रन बनाये.

Sam Curran ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाये विकेट कीपर Jitesh Sharma ने भी 20 गेंदों पर 27 रन जोड़े और हरप्रीत बराड़ शून्य पर आउट हो गए। आखिरी ओवर अल्जारी जोसेफ द्वारा फेंके गया जिसमे Shashank Singh ने 2 छक्के और एक चौका समेत 17 रन बनाए और पंजाब का कुल स्कोर 176 तक पहुंचा दिया. शशांक 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. बेंगलुरु के लिए सिराज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। Maxwell ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट का योगदान अपनी टीम को दिया । यश दयाल और Alzari Joseph को एक-एक विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *