भारत पाक टी 20 … सटोरिये दुबई में जुटे, 1500 करोड़ का सट्टा
भोपाल। 24 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज
टी 20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में रविवार को टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान (India Vs Pakistan) से होगी, मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। अब तक करीब 1500 करोड़ रुपये से अधिक का सट्टा लगाया जा चुका है। सटोरियों की माने तो टॉस के बाद ये आंकड़ा करीब 2000 करोड़ तक जा सकता है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक दुबई में दुनियाभर के सटोरिये जुटे हैं। भारत का रेट इस वक्त 57-58 रूपये बना हुआ है। आनलाइन बेटिंग्स साइट के जरिये भी देश भर में तमाम छोटे बड़े और हाईप्रोफाइल सट्टेबाजों ने करोड़ों का सट्टा इस बड़े मैच पर लगाया है।
BCCI की एन्टी करप्शन यूनिट के बड़े अधिकारी भी इस वक्त दुबई और आबूधाबी में मौजूद है जो हर मैच पर नजर बनाए हुए हैं। यूनिट कहा कहना है कि अधिकारी और लोकल एजेंसी हर मूवमेंट पर नजर बनाए रखती है जिसमें प्लेयर की सुरक्षा और तमाम मुद्दे शामिल है।
ऑनलाइन बेटिंग्स रैकेट
देश भर की पुलिस खासकर क्राइम ब्रांच साइबर यूनिट्स की नजर तमाम ऐसी साइट्स पर भी है जहा ऑनलाइन बेटिंग्स रैकेट चल रहे है। ये वो बेटिंग वेबसाइट है जो भारत के बाहर से ऑपरेटर हो रही है जिस पर करोड़ों का सट्टा लगाया जा रहा है। राजधानी में क्राइम ब्रांच की नजर सटोरियो की संभावना वाले इलाकों में बनी हुई है।