Congress : एमपी के 14 नाम फाइनल, आज या कल होगी घोषणा
दिल्ली. भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो
Congress : मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर कांग्रेस ने विचार विमर्श कर लिया है। खबर है, 14 नामों को तय भी कर लिया गया है। आज या कल नामों का ऐलान हो सकता है।
दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार के नामों पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने करीब 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइलन कर लिए हैं। पार्टी छिंदवाड़ा से अपने इकलौते सांसद नकुलनाथ को फिर उतारने जा रही है।
यह होंगे प्रत्याशी
पार्टी के अंदर से मिल रही जानकारी के अनुसार सतना सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा, छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ, राजगढ़ सीट से प्रियव्रत सिंह, भिंड सीट से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ सीट से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल, बैतूल सीट से रामू टेकाम और धार सीट से सुरेंद्र सिंह बघेल हनी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
क्या कहा, प्रदेशाध्यक्ष ने
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की 70 प्रतिशत सीटों पर प्रत्याशी तय हो गए हैं। बड़े नेताओं और खुद के चुनाव लड़ने पर पटवारी ने कहा, जैसा पार्टी कहेगी वैसा होगा।