UGC : सावधान, ऑनलाइन डिग्री और प्रोग्राम पर रोक लगी
एज्युकेशन डेस्क. बीडीसी न्यूज
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना जारी की है। आयोग ने कहा है, इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत 18 कोर्स में ऑनलाइन डिग्री और डिस्टेंस लर्निंग मोड से की गई डिग्री मान्य नहीं है। किसी भी पीएचडी की पढ़ाई भी ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा मोड से नहीं कराई जा सकती है।
सूचना में कहा गया है ग्रेज्युएशन और पोस्ट ग्रेज्युएशन की डिग्री ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड से नहीं की जा सकती है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी, कॉलेज और हायर एज्युकेशन इंस्टीट्यूट मे एडमिशन लेने के पहले यूजीसी की वेबसाइट पर मान्यता का पता लगा लें। यूजीसी से ईमेल कर भी जानकारी पता कर सकते हैं।
इन कोर्सों पर लगाई रोक
इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, पैरा मेडिकल, डेंटल, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, नर्सिंग, ऑक्यूपेशनल थेरेपी एंड अदर पैरा मेडिकल डिस्पिलीन , आर्किटेक्चर, हॉर्टिकल्चर,कैटरिंग, एविएशन, विजुअल ऑर्ट एंड स्पोर्ट्स, एयरक्रॉफ्ट मेंटीनेस, कैटरिंग टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट, पाकशास्त्र, भौतिक चिकित्सा की पढ़ाई ऑनलाइन।
यूजी/पीजी में योग, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट प्रोग्राम ऑनलाइन।
यहां की डिग्री प्रोग्राम पर रोक
- महाराष्ट्र के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन डिग्री
- आंध्र प्रदेश के श्री वैकेंटेश्वरा यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु की पेरियार यूनिवर्सिटी के ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम।