आपके काम की खबर… कब तक जमा करें प्राॅपर्टी टैक्स, वीकली ट्रेनें चलती रहेंगी
वीकली ट्रेनों की सुविधा आगे बढ़ी
दो साप्ताहिक ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का फैसला रेलवे ने लिया है, यह ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर भी रूकेंगी। 09739 ढेहर का बालाजी से शिर्डी के बीच चलने वाली वीकली स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर तक चलेगी। 09740 शिर्डी से ढेहर एक्सप्रेस को 30 अक्टूबर तक चलगी। 09715 ढेहर का बालाजी से तिरुपति के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को 29 अक्टूबर और 09716 तिरुपति से ढेहर बालाजी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल को 1 नवंबर तक बढ़ाया गया है।
संपत्ति कर 31 तक जमा करें
प्रॉपर्टी टैक्स 31 अगस्त तक जमा करा सकते हैं। ऐसा नहीं किया तो 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना होगा। सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स के नियमों में बदलाव कर स्वयं के आवास वाले मकानों पर प्रॉपर्टी टैक्स के आकलन में बदलाव कर दिया है। घर के एनुअल रेंटल वैल्यू पर मिलने वाली 50 प्रतिशत की छूट अब केवल चालू वित्त वर्ष में ही मिलेगी। बदलाव का प्रचार प्रसार न होने से नगर निगम ने इस छूट को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
बीयू, आरजीपीवी में साइकल
बीयू और आरजीपीवी ने रोज आने वाले विजिटर्स और स्टूडेंट के लिए साइकल सुविधा शुरू की है। दोनों ही यूनिवर्सिटी मेन गेट पर स्मार्ट सिटी एक साइकिल स्टैंड बनाएगा। बरकतउल्ला विवि में अभी यूनिवर्सिटी के पास स्टैंड था, लेकिन अब मेन गेट के पास स्टैंड बनाया जाएगा। स्टूडेंट्स के साथ मॉर्निंग में वन एरिया में साइकल चलाने वालों को भी सुविधा दी जाएगी।