बड़ी ख़बर

सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार का सबूत जबलपुर का ARTO

ARTO के घर EOW का छापा… संस्कारधानी में मिला भारतीय संस्कृति से रकम जमा करने वाला धन कुबैर…. आय से 650 गुना संपत्ति का जामखोर

जबलपुर BDC NEWS
MP की संस्कारधानी जबलपुर में सरकारी कामकाज में भारतीय संस्कृति का कुबैर समने आया है। बात कर रहे है अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल सिंह के घर EOW आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के छापे की। काली कमाई के लाल के घर से छापे में अकूत सम्पत्ति का खुलासा हुआ है।

छापे में संतोष के पास से EOW को उसकी आमदनी से 650 गुना संपत्ति मिली है। ड्राइग रुम से लेकर बाथरुम तक काली कमाई से जमा एशो आराम का सामान मिला हे। कई गाड़ियां और दूसरे दस्तावेज मिले है। साथ ही 16 लाख नकद मिले हैं। ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित उनके आलीशान घर पर कार्रवाई की है।

क्या-क्या मिला

  •  पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट में 1247 वर्गफीट के घर के दस्तावेज।
  • शंकर शाह वार्ड में 1150 वर्ग फीट, शताब्दीपुरम एमआरफोर रोड पर 10 हजार वर्ग फीट के दो आवासीय भवन
  • कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्ग फीट और गढ़ाफाटक में 771 वर्गफीट का घर
  • ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड पर 1.4 एकड़ भूमि पर बने फार्म हाउस
  • आई-20 कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 5455, स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 20 एचए 8653, पल्सर बाइक (क्रमांक एमपी 20 एनएफ 2888 एवं बुलेट क्रमांक एमपी 20 एमएसजेड 5455 के दस्तावेज

650 गुना संपत्ति मिली
संतोष पाल एवं उनकी लिपिक पत्नी रेखा पाल के पास बेतहाशा संपत्ति होने की शिकायतें मिली थीं, जिसका निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा सत्यापन कराया गया. देर रात तक की छानबीन में सामने आए साक्ष्यों से पता चला है कि आरटीओ संतोष पाल की अपनी सेवा अवधि में वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत है.
देवेन्द्र प्रताप सिंह एसपी,
EOW जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *