कोलार के लिए सौगातों भरा रविवार
– मुखर्जी कॉलेज, सावरकर पार्क का लोकार्पण
– दीनदयाल शासकीय अस्पताल, टंकी लोकार्पित
हिरदाराम नगर। BDC news
कोलार एवं होशंगाबाद रोड के नागरिकों के लिए रविवार का दिन सौगातों से भरा रहा। शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज शनिवार से कोलार के राजहर्ष में 7.5 करोड़ से निर्मित नये भवन में आरंभ हो गया।
रविवार सुबह कोलार एवं होशंगाबाद रोड स्थित विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने किया। शर्मा ने वार्ड 82 में सड़क निर्माण, वार्ड 83 के राजहर्ष कॉलोनी में वीर सावरकर पार्क के साथ होशंगाबाद रोड स्थित समरधा में 1.5 करोड़ से नव निर्मित 15 लाख लीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी का लोकार्पण किया साथ ही समरधा में लगभग 1.5 करोड़ से पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन भी किया गया । पिछले 2 साल से कोलार के राजहर्ष में निर्मित शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के भवन में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्व विद्यालय संचालित हो रहा था । मुखर्जी कॉलेज को कोलार में शिफ्ट किये जाने वाले उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद शनिवार को 24 घंटे के अंदर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की शिफ्टिंग करा दिया।
ये रहे मौजूद
दौरे के दौरान भाजपा नेता बी एस वाजपेयी, भूपेंद्र माली, पवन बोराना,तारा चंद मारण, कैलाश मीना, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मनोहर मीना,संजय राठौर, राज शर्मा, अनूप सिंह, हरिनारायण पटेल, कामता पाटीदार, तेज सिंह पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे ।
—
25 हज़ार परिवारों में
पहुंचेगा नर्मदा का जल
रविवार को समरधा में 1.5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए 15 लाख लीटर की पानी टंकी का लोकार्पण करने पहुँचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में पानी की बहुत बड़ी समस्याओं थी जिसे आज हल कर दिया गया है शर्मा ने कहा कि नर्मदा की पाइप लाइन यही से गुजरी पर होशंगाबाद रोड को पानी नही मिल सका था परंतु अब हम इस टंकी के माध्यम से होशंगाबाद रोड वार्ड 84 एवं 85 क्षेत्र के समरधा, समरधा टोला, दीपडी, लिबर्टी कॉलोनी, ऑप्टेल कुंज, अनुजा विलेज, कृष्णा पुरम , राधा पुरम, शुभालय, शीतल धाम, हरीगंगा नगर, रिदम पार्क, इंडस टाउन, चिनार ड्रीम सिटी, रेल्वे कॉलोनी सहित होशंगाबाद रोड की अनेक कॉलोनी यो आज से प्रतिदिन पानी दिया जाएगा । विगत दिनों भीषण बारिश से जल भराव से प्रभावित समरधा, दीपडी, टोला, पुलिस कॉलोनी आदि के लगभग 250 नागरिको को 5-5 हज़ार की सहायता राशि का वितरण समरधा में किया गया । शर्मा ने कहा प्रभावित परिवारों को जल्द ही 50-50 किलो अनाज भी दिया जाएगा