दशहरा मनाएं, गाइड लाइन का रखना पूरा ख्याल
बैठक में पुलिस ने समझाया- नवयुवक सभा को
नवयुवक सभा के पदाधिकारियों ने बताई अपनी अपेक्षाएं
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
दशहरा उत्सव को लेकर नवयुवक सभा ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। एएसपी दिनेश कौशल को पुलिस व्यवस्था को लेकर पत्र भी सौंपा। पुलिस ने सरकार द्वारा तय गाइड लाइन के हिसाब मनाने की बात कही।
थाना परिसर में शनिवार को नवयुवक सभा के पदाधिकारियों, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई, आयोजन समिति ने अपनी अपेक्षाएं रखीं। प्रशासन ने सरकार की तय गाइड लाइन का पालन करते हुए विजयादशमी पर्व मनाने की अपेक्षा की और आयोजन में सहयोग की बात कही।
बैठक में एसडीएम मनोज उपाध्याय, तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल, एसडीओपी अंतिमा समाधिया, एएसपी दिनेश कौशल ने प्रशासन की गाइड लाइन की जानकारी दी। मॉस्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजिंग के साथ कम से कम संख्या के बीच पर्व मनाए जाने की नसीहत दी। नवयुवक सभा की तरफ से राजेश हिंगोरानी, विष्णु गेहानी, नरेन्द्र लालवानी, भगवान दास बावानी व अन्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को शासकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान पर दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। संतनगर में बीते 65 सालों से नवयुवक सभा पर्व मना रही है।