भोपाल

जनसुनवाई में आए किसान ने सरकारी वाहन फूंका.. भोपाल कलेक्टरोरेट का मामला

बरखेड़ा नाथू के किस जनसुनवाई में पहुंचे थे निराकरण नहीं होने से परेशान था किसान

भोपाल. रितेश कुमार BDC NEWS

भोपाल के कलेक्टारेट के गेट पर खड़ी एक फोर व्हीलर में एक युवक (किसान) ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गाड़ी में भूसा भरा होने से वह कुछ देर में ही जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर युवक कलेक्टोरेट पहुंचा था। सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर गाड़ी में खुद ही आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इन्होंने आत्मदाह की कोशिश भी की।

कलेक्टोरेट गेट पर धूं-धूंकर जल रही गाड़ी से हड़कंप मच गया। तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया जा सका। कोहेफिजा पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक युवक को पकड़ लिया। सूमो (एमपी 04 एच- 9336) में ‘जिला महामंत्री महाराणा प्रताप युवा संगठन भोपाल’ लिखी एक प्लेट भी रखी मिली। एएसआई जागरिया झा ने बताया, एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़ा था। तुरंत उसे हटाया और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

मामले में कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना कि किसान का मामला अदालत में चल है। एसडीएम भी मामला होने की बात कह रहा है। अदालत में क्या प्रकरण है, पता लगा रहा हूं। कलेक्टर ने माना कलेक्टोरेट में सुरक्षा का मामला है। सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *