भारत में पढ़े होते राहुल तो आटा को लीटर में नहीं किलो में नापते
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना…. गृह मंत्री नरोत्तम बोले- देखना है कांग्रेस की यात्रा प्रदेश में कितने लीटर चलती है
भोपाल। BDC NEWS
राहुल गांधी फिर भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। इसकी वजह महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में यूपीए सरकार में आटा 22 रूपए लीटर मिलता था। एनडीए सरकार में 44 रूपये लीटर मिलने वाला बयान है। राहुल पर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा भारत में पढे़ होते तो ऐसा नहीं बोलते। कल को यह पेट्रोल किलो में तोलने चले जाएंगे। पेड़ पर आलू उगाएंगे। यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि ऐसे नेतृत्व वाले लोग पार्टी में हैं। इसी वजह से कांग्रेसियों के अंदर जो उबाल है वो इसी कारण से है।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी राहुल के बयान को लेकर कटाक्ष आ चुका है। मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की यात्रा आएगी तब यह देखना होगा कितने लीटर चलेगी। बता दे राहुल का आटा के माप मीटर में बताए जाने वाला बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।