आबकारी अमला जागा… अवैध शराबखोरी करने पर 52 मामले बनाए

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

बैरागढ़ एवं लाल घाटी क्षेत्र तथा रायसेन रोड एवं अयोध्या बाय पास के होटलों, ढाबों पर

भोपाल। BDC NEWS
संतनगर (बैरागढ़) एवं लाल घाटी क्षेत्र तथा रायसेन रोड एवं अयोध्या बाय पास के होटलों, ढाबों पर शराब धड़ल्ले से परोसी जा रही है। कभी-कभार की आबकारी विभाग कार्रवाई करने की जहमत उठाता है। शनिवार रात छापामार कार्रवाई में 52 लोगों पर मामले दर्ज किए गए।
अवैध शराब परोसे जाने पर कार्रवाई का दिन था शनिवार। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर आबकारी विभाग ने मोर्चा संभाला। आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के निर्देशन में दो टीमों ने छापे मारे। आबकारी टीम एवर ग्रीन, वाटिका रेस्टोरेंट, भोपाल सोशल, क्लाउड 11, रौनक ढाबा, माय क्लास रूम, जेके रिजॉर्ट पर पहुंची। यहां मदिरापान करने और कराने वालों पर कार्रवाई किए गए। 52 मामले एक्साइज एक्ट की धारा 36 ए बी के तहत दर्ज किए गए। आबकारी कंट्रोलर जिला भेपाल एचएस गोयल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
बता दे अवैध रूप से शराब परासे जाना कोई नई बात नहीं है। लालघाटी से फंदा और लालघाटी इलाके में जमकर शराबखोरी हो रही है। स्थायी रूप से रोक लगाने के लिए हमेशा पुलिस अमला सवाल के घेरे में रहता है।

सवाल उठना लाजमी है…..

होटल पर ढाबे पर जो छापे मारे जा रहे हैं क्या पुलिस को मालूम नहीं ? क्या आबकारी पुलिस को मालूम नहीं? क्या जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होना चाहिए?

याद होगा…. कुछ समय पहले भोपाल खजूरी थाने में एक आईपीएस आए थे वह जब घर से निकलते थे उसके बीच में जितनी होटल ढाबे थी और शराब की जितनी दुकानें थी किसी बच्चे को शराब लेते हुए देखा जाता था तो उनके ऊपर वह कार्रवाई करते थे।

आरोप है… इस वक्त तो ऐसी स्थिति है कोई अवैध शराब के लिए आवाज उठाता है तो उसके ऊपर झूठा प्रकरण बन जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *