चंडीगढ़.. छात्रा ने लड़कियों का नहाते हुए वीडियो लड़के को भेजा
चंडीगढ़। BDC NEWS
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली से हैरान करने वाली खबर आ रही है। यहां एक छात्रा ने साथ में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर एक युवक को भेज दिया, जिसके वीडियो वायरल करने के बाद 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की है, इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी छात्रा ने शिमला में रहने वाले अपने एक दोस्त को वीडियो भेजा था, जिसने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार रात और रविवार सुबह भारी हंगामा हुआ। जिन छात्राओं के वीडियो वायरल बना और जिसने वायरल किया वे MBA में पढ़ती हैं।
क्या, कहा आरोपी स्टूडेंट्स ने
मैंने एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं, उसे मैं नहीं जानती हूं। पूछताछ में लड़की ने लड़के से उसका क्या रिश्ता है और वो कौन है नहीं बता रही है। न ही यह बता रही है, वह वीडिया कब से बना रही है। बस, कह रही है गलती हो गई आगे से नहीं होगी। हालांकि दबाव के चलते छात्रा ने उस लड़के फोटो दिखाया है, जिसे वीडियो भेजा है। वार्ड की छात्रा से बातचीत का वीडिया वायरल हो रहा है….