Bhopal News मतगणना: भोपाल यातायात पुलिस जारी किया ट्रैफिक प्लॉन

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल. BDC NEWS 02 जून 2024

Bhopal News भोपाल यातायात पुलिस ने चार जून को होने वाले मतदान के दिन मतगणना स्थल को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। पुरानी जेल परिसर में लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना होगी।

  • मतगणना के दौरान प्रातः – 06:00 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
  • सुबह 06:00 बजे से मतगणना के दौरान पुरानी जेल परिसर के आसपास डायवर्सन व्यवस्था
  • सीआई कॉलोनी, पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निग एवं कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार ( दो पहिया, चार पहिया, लोकपरिवहन, सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन) के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं केवल मतगणना कार्य में संलग्न वाहन ही पुरानी जेल परिसर की ओर आवागमन कर सकेंगं ।
  • स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैंदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल – 1, स्टेट आई०टी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • जो वाहन जहाँगीराबाद से एप. पी नगर की ओर आवागमन करना चाहते है। वह शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेगें ।
  • प्रत्याशियों एवं मतगणना अभिकर्ता के नाश्ता / भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेगें ।
  • ऑफिस के कर्मचारी अपने ऑफिस के कोर्ट चौराहा एवं निमार्ण भवन की ओर से जा सकेगे ।

पार्किग व्यवस्था-

  • मतगणना में लगे अधिकारी / कर्मचारियों के वाहन निर्धारित स्थान जैल परिसर में पार्क होगें ।
  • पासधारी पत्रकार / मीडिया वाहन पार्किग जैल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर पार्क होगें
  • पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा से मतगणना अभिकर्ता के वाहन वाहन होमगार्ड टर्निंग तक जा सकेगें। इन वाहनों की पार्किग लाल परेड ग्राउण्ड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगीं ।
  • डीबी मॉल तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ सकेगें। इन वाहनों की पार्किग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हागी ।
  • मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेगे। इन वाहनों की पार्किग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी।
  • जहांगीराबाद तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेगे । जिनकी पार्किग पुलिस आईटीआई मैदान में की जाएगी।
  • ग्रीन मिडोस कॉलोनी की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन बैंक कार्यालय तक आ सकेगें एवं रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर वाहनों की पार्किंग हो सकेगी।
  • ओव्ही वाहन का जेल परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन सॉची पार्लर के पास पार्क कर सकेगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *