mp weather सुकून भरी खबर, हर दिन के साथ गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम बढ़ रहा मॉनसून की तरफ
भोपाल. BDC NEWS 03 JUNE 2024 सौमिल
mp weather अफ् गर्मी! कह रहे सूबे (मध्यप्रदेश) के लोगों को सुकून देने वाली खबर है। मौसम का मिजाज बदल रहा है। प्रदेश अब मॉनसून की ओर बढ़ रहा है। सोमवार यानी तीन जून 2024 से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिलेंगी। रविवार शाम राजधानी में भी बौछार आई थी।
मौसम पर नजर रखने वालों का कहना है उत्तराखंड, सौराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पाकिस्तान के मध्य में चक्रवात बना हुआ है, जो प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, पांढुर्ना जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगीं। हवाओं ने पश्चिम का रुख कर लिया है, जिससे मध्यप्रदेश में भी लू और गर्मी कम होती जाएगी।
रविवार को कई जिलों में चली लू
रविवार यानी 02 जून 2024 को सबसे अधिक तापमान पृथ्वीपुर में 47.5 डिग्री दर्ज किया गय। वहीं, सबसे कम तापमान नरसिंहपुर में 23 डिग्री सेल्सियस रहा। रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, खजुराहो, नौगांव, शहडोल, ग्वालियर में लू चली।
मॉनसून कब आएगा
माना जा रहा है, इस साल माॅनसून 15 से 20 तक आएगा. पिछले साल यह 25 जून का आया था। प्रदेश में सामान्य से अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।