विसर्जन के दौरान छुरी लिए धराया युवक, FIR दर्ज
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चलाई लाठी
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस की अपराधी किस्म के लोगों पर नजर रहीं। एक युवक को पुलिस ने छुरी के साथ धर दबोचा। चल समारोह के दौरान कुछ युवक को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोहिफिजा निवासी सागर जाटव उम्र 21 वर्ष पुत्र लालराम जाटव शनिवार रात को बैरागढ़ के मुख्य मार्ग पर संदिग्ध हालत में देखा गया और उससे पूछताछ की गई। तलाशी में उसके पास से एक छुरी बरामद की गई, आर्म्स एक्ट के तरत FIR दर्ज की गई है। आरोपी का पुराने रिकार्ड पुलिस खंगाले में लगी हुई है।
चल समारोह में अपराधी किस्म के लोगों के घुमने की शिकायत नागरिकों ने थाना प्रभारी डी.पी सिंह से की। उसके बाद पुलिस ने दुकान को बंद करवाया और भीड़ को तितर बितर किया।