संतनगर के रविवार को जाम के हालात बद से बदत्तर रहे। हालातों को बयां करती तस्वीरें लोगों ने सोशल मीडिया पर डालीं। दुकानदार ग्राहकी में व्यस्त रहे। ग्राहक पुलिस से उलझते रहे। कार्रवाई से बचने के लिए गलियां तलाशते रहे वाहन खड़ा करने। मल्टी पार्किंग स्थायी वाहन खड़े रहे। आरक्षित जगह होने से वाहन खड़े नहीं हो सके।
संतनगर में संडे रहता है जाम के नाम
