सिंधी सेंट्रल पंचायत के निशाने पर स्टेशन रोड के कब्जाधारी
एमआईसी या पार्षद नहीं मंडल अध्यक्ष से कहा कार्रवाई करवाने के लिए
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
सिंधी सेंट्रल पंचायत संतनगर के कहने पर यदि काम हुआ तो संतनगर स्टेशन रोड के अतिक्रमण नगर निगम के निशाने पर होंगे। हालांकि पंचायत ने यह काम संगठन का स्थानीय स्तर काम देख रहे मुखिया को दिया है, जबकि उपनगर में एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी, भाजपा और कांग्रेस के दूसरे पार्षद हैं, जो निगम से यह कार्रवाई करवा सकते हैं।
मौका तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब के सम्मान समारोह का था, जिसमें केन्द्रीय रेलवे सलाहकार समिति में सदस्य बनने के लिए नितेश लाल का सम्मान होना था, लेकिन सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने स्टेशन रोड के अतिक्रमण को लेकर चिंता जताई। बकौल जसवानी कमल वीधानी आप भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं, आपकी प्रदेश में और नगर निगम में सरकार है। हो सके तो स्टेशन रोड के अतिक्रमण हटवाने का काम करें। अतिक्रमण के अलावा अवैध रूप से पार्क होने वाली वाहनों, प्रवेश मार्ग पर आटो, मिनी बसों, टाटा मैजिक के कारण स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। स्टेशन प्रवेश मार्ग के सामने से बीआरटीएस बस स्टाप को भी हटवाएं।
नितेश लाल का वादा
संत हिरदाराम नगर स्टेशन के कायाकल्प के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्लेटफार्म दो के सौन्दर्यीकरण के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। यह काम जल्द प्रारंभ हो जाएगा।