CM ने किससे कहा… गांव वालों से माफी मांगी

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
नवरात्र की बधाई के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुपपूर जिले के अफसरों के साथ सरकारी योजनाओं की प्रगति जानी और मिल रही शिकायतों पर जवाब-तलब किया। सीएम ने दो टूक शब्दों मं कहा सुबह मीटिंग का मतलब केवल यह है कि विकास का काम समय पर हो, समय पर योजनाओं को लाभ जनता को मिले।

मीटिंग में खास

  • नर्मदाजी को बचाना है अतिक्रमण हर हाल में रोकना है।
  • शिशु मृत्यु मामले में अनूपपुर जिला का नंबर बढ़ रहा है अब 11वें नंबर पर आ गया है
  • टीवी प्रबंधन में भी बेहतर काम किया है, राज्य का नंबर 1 जिला बन गया है अनूपपुर।
  • सवाल- जल जीवन मिशन का काम कितने प्रतिशत हुआ है।
  • कलेक्टर: 1.29 लाख टारगेट था। पिछली बार 102% पूरा हुआ। इस बार लक्ष्य 9435 का है, अब तक चार हज़ार पूरे हुए।
  • Cm: काम की गुणवत्ता के बारे में कुछ शिकायतें हैं क्या?
  • कलेक्टर: दो जगह पर शिकायतें आईं थीं। दोनों ठेकेदार को नोटिस दिया है। एक जगह पेमेंट रोक दिया है।
  • CM: अभी कितनी योजनाओं से पानी देना शुरू हुआ है?
  • EE: 77 योजनाओं के तहत पानी देना शुरू हुआ।
  • CM: इसे रीचेक कराइये, ग्रामीणों की संतुष्टि का स्तर नहीं बढ़ा तो क्या फायदा। आप गलत तथ्य रख हैं, ग्रामीणों से माफी मांगें
  • EE: अपनी गलती पर माफी मांगता हूं।
  • CM: जिन गांव में पानी का सोर्स नहीं है। उन गांव में कैसे पानी का सोर्स मिले, उसकी विशेष योजना बनाएं।
  • Cm: सीएम हेल्पलाइन में पानी से संबंधित कितनी शिकायत हैं।
  • EE: 82 शिकायत प्राप्त हैं।
  • CM: सभी का समय पर निराकरण करें।
  • पीएम आवास योजना में अपेक्षा के हिसाब से काम नहीं हुआ है।
  • शेष बचे हुए पुराने आवास हैं उन्हें पूरे करने की कोशिश करें।
  • आवास प्लस की क्या स्थिति है?
  • 7758 का लक्ष्य था। पात्र सभी लोगों को आवास स्वीकृत हो चुके हैं। कुछ आवास तकनीकी कारणों से स्वीकृत नहीं हुए
  • तकनीकी कारणों से कोई गरीब बंचित न रह जाये। इस तरह की समस्याएं गहराई से देखिए।
  • हम अनूपपुर जिले में मकान पूर्ण करने के बाद ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम कराएं। यह एक आनंद का विषय भी रहेगा। और अमले पर नैतिक दबाब भी रहेगा, मकान पूरा करने का।
  • आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत तो नहीं हैं, इसको गंभीरता से दिखाएं, कलेक्टर इसको क्रॉस चेक करें
  • Cm जनसेवा अभियान की क्या स्थिति है
  • कलेक्टर: 11 हज़ार से अधिक आवेदन आए है, , 221 शिविर अब तक लगाए गए है, 9600 से अधिक का निराकरण हुआ।
  • पिछले 10 दिन में ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिविर पूर्ण हो गए। शहरी क्षेत्र में इस हफ्ते पूरे हो जाएंगे।
  • Ceo जिला पंचायत से पूछा कि पीएम आवास योजना में कुछ गांव नहीं जुड़े
  • Ceo जिला पंचायत: कुछ गांव पोर्टल पर शो नहीं हो रहे थे लेकिन हमने भोपाल में बात कर ये गांव पोर्टल पर जुड़वा दिए हैं
  • अब तक तीन पीएस को बैठक से जोड़ा गया
  • अभी कितने घंटे बिजली दे रहे हैं?
  • कलेक्टर: 165 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, बारिश के समय अधिक शिकायतें आई हैं। पुष्पराज गढ़ क्षेत्र में ज्यादा शिकायतें आई हैं।
  • Cm: इन सभी शिकायतों का निराकरण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *