गुटखा कारोबारी पर रेड: तीन दिन से चल रही सर्जिंग
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में गुटखा कारोबारी पर पड़े छापे में सर्जिंग जारी है.. सुबह जीएसटी विभाग की टीम आती हैं, दिनभर दस्तावेज खंगालती है, रात में दुकान को सील कर चली जाती है।
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदाराम नगर में गुटखा कारोबारी की दुकान पर जीएसटी डिपार्टमेंट की रेड में सर्चिंग का काम तीन से जारी है। हर सुबह जीएसटी टीम आती है, दिन पर दस्तावेज खंगालती हे और रात को दुकान सील कर चली जाती है।
बता दें संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में मेन रोड़ पर कृष्णा पान मसाला की दुकान हैं, जिस पर 22 सितंबर को टीएसटी की छापे की कार्रवाई शुरू हुई थी। 25 सितंबर के बाद भी दस्तावेजों को खंगाले जाने की कार्रवाई चल रही है। छापा सहायक आयुक्त सुनील बागर के नेतृत्व में मारा गया था। शुरूआती कार्रवाई के समय से ही जीएसटी की चोरी के लिए माल मंगाने में खेल का खुलासा होने की बात कही जा रही है। जीएसटी अमला शिकायत पर कार्रवाई कर रहा है। यह दुकान संचालक नाम राजकुमार लालवानी है जो बड़ी गुटखा कंपनी के बड़े कारोबारी हैं। दुकान से करोड़ों का कारोबार किया जाता है। जीएसटी अमला बिन बिल माल मंगाए जाने की बात कह रहा है। जीएसटी की कार्रवाई से संतनगर के व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है। बता दे बीते दिनों संतनगर में बर्तन और कपड़ा के कारोबारियों की दुकानों पर जीएसटी के छापे लगे थे।
शिकायत पर कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी,कि बैरागढ़ और भोपाल सहित उसके उपनगरों में गुटखा करोबारी बगैर बिल के कारोबार करते है और टैक्स की चोरी करते है। शिकायत के आधार पर टीमो का गठन उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया और इसके बाद इस छापा मार कार्रवाही को अंजाम दिया गया।
स्टॉक, बिल और अकाउंट की जांच
कार्रवाही में व्यापारी के स्टॉक,बिल,अकाउंट सेल पर्चेस के डिटेल की बारीकि से जांच की जा रही है। व्यापारी ने कितना मॉल जीएसटी से खरीदा है और कितना माल बगैर जीएसटी के। क्योंकि जब भी किसी फैक्ट्री से माल बेचा जाता है तो फैक्ट्री संचालाक जीएसटी दे रहा है यहां नहीं पहले तो यह देखा जाता है और इसके बाद जो व्यापारी माल खरीद रहा है वह जीएसटी पेड कर रहा है यहां नहीं। दोनो के मिलान के बाद ही इस तरह की छापे मार कार्रवाही को अंजाम दिया जाता है। बता दे बीते दिनों संतनगर में बर्तन और कपड़ा के कारोबारियों की दुकानों पर जीएसटी के छापे लगे थे।