दूसरों के लिए मांगने में कोई बुराई नहीं-सिद्धभाऊ
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नितेश लाल से बोले- सिद्धभाऊजी
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
दूसरों के लिए सरकार या लोगों से मांगने में कोई बुराई नहीं है। परमात्मा ने हमें जो सामर्थ्य दी है, उसका उपयोग परिवार के अलावा पड़ोस एवं समाज के लिए भी करें, ऐसा करने से हमारी मानसिक व शारीरिक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है। यह सीख संत सिद्धभाऊ ने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर कुटिया का आशीर्वाद लेने आए नितेश लाल एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी से कही।
ओवर ब्रिज के लिए प्रयास करें
भाऊजी ने समाजसेवियों से कहा कि अपनी-अपनी संस्थाओं के माध्यम से ओवर ब्रिज के निर्माण की दिशा में प्रयास तेज करें। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लम्बे समय से ओवर ब्रिज की मांग हो रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर बने मुख्य बाजार के ऊपर फ्लाई ओवर की भी आवश्यकता बताई।
बहुत कुछ हुआ, बहुत कुछ होना है
नितेश लाल ने रेलवे स्टेशन के विकास और योजना का ब्योरा सिद्धभाऊ को दिया। उन्होंने कहा यात्री सुविधाओं में जो कमी है, वह जल्द ही पूरी हो जाएगा। भोपाल मंडल का हिस्सा बनने के बाद विकास के काम चले रहे हैं। जसवानी ने ओवर ब्रिज का लेकर पंचायत की सक्रियता का जिक्र किया।