मां निकली कुमाता… मासूम बच्चों का गला घोट कर की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल। भोपाल डॉट कॉम

कलयुग में माता कुमाता हो सकती है.. यह साबित किया है राजधानी भोपाल में एक माने। अपने जुड़वा बच्चों का गला घोंटते हुए उसके कांप नहीं कापे। बच्चों को लेकर शुरू से ही मां पुलिस का गुमराह करती रही। बयान बदलती रही, पुलिस का बयान देते समय नौटंकी करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। अब जुर्म कबूल कर बता दिया है मां कुमाता भी हो सकती है।

वारदात कुछ यूं है भोपाल में जुड़वा बच्चों के चोरी होने की शिकायत के साथ मामला शुरू हुआ था। वारदात को हबीबगंज थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया था। कोलार तिराहा झुग्गीबस्ती में रहने वाली सपना वारदात की इकलौती किरदार है। 7 सितंबर को सपना ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। सपना पुलिस को बताया वह शुक्रवार सुबह वह दोनों बच्चों को लेकर मायके जाने का कह कर ससुराल से निकली थी। सुबह 6 बजे रंगमहल चौराहा पर एक दुकान के सामने फुटपाथ पर  बच्चों को लिटा कर टॉयलेट चली गई, जब लौटी तो कंबल में लिपटे दोनों बच्चे गायब हो गए थे। इसलिए शिकायत करने थाने आई है। पिता पर वह हत्या का आरोप लगाती रही, पुलिस की पूछताछ आगे बढ़ रही थी। तफ्तीश में पुलिस का शंक महिला पर गहराता जा रहा था, पिता के बयानों में क्लीयरटी थी। पुलिस ने सपना की कहानी के आधार पर सीसीटीवी फुटैज खंगाले। सपना और फुटैज मेल नहीं खा रहे थे।

हो गया खुलासा

मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ जब पुलिस को दोनों ही जुड़वा बच्चों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस को हबीबगंज थाना क्षेत्र के एक मंदिर के पीछे से दोनों बच्चों के शव मिले हैं. बच्चों की मां सपना का बयान और पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज जब मैच नहीं हुए थे, तब पुलिस को सपना पर शक हुआ था. वहीं कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूला. सपना ने बताया कि पहले बच्चों का गला दबाकर उन्हें मारा, फिर रवि शंकर नगर स्टेट बोर्ड ऑफिस कॉलोनी के पास से गुजरते हुए, वहां एक पानी की टंकी पर चढ़कर दोनों नवजातों को पीछे की तरफ फेंक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *