संतनगर में भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का आगाज
भोपाल. BDC NEWS
संतनगर के ओल्ड डेयरी फार्म ग्राउंड पर बुधवार से सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुईं, 11 मार्च तक चलने वाली कथा का आयोजन राधे-राधे बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। व्यास पीठ से कान्हा कौशिक, वृंदावन श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराएंगे।
कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा की शुरूआत ओल्ड डेयरी फार्म ग्राउंड से हुई। बस स्टैंड, चंचल चौराहे, मिनी मार्केट होते कथा स्थल पर यात्रा का समापन हुआ। कथा में पीले वस्त्र धारण किए हुए महिलाएं सिर पर कलश रखें चल रही थीं।
व्यास पीठ से कान्हा कौशिकजी ने कहा कि सत्संग के श्रवण का अवसर सौभाग्यशालियों को मिलता है। कथा श्रवण मात्र से मानव जीवन का पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और उनके वात्सल्य प्रेम सुनने को मिलेगा। साथ ही, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और अच्छे कर्मों के लिए प्रेरित होंगे। कथा स्थल पर भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके।
कथा में कथा संरक्षक राम बंसल, आयोजक राजकुमार अग्रवाल, अजय चक्रवर्ती, धीरज विश्वकर्मा, जगदीश नागर, राजू वर्मा, हरीश असरी, गणेश राजपूत, एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूराे