@ 89 गेहानी बर्थ डे : ‘बार-बार दिन ये आए, तुम जियो हजारों साल…’ बच्चों ने कहा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS 26 May 2024

समाजसेवी, शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने अपना 89 वां जन्म दिवस बच्चों के बीच सेवा कार्य करते हुए मनाया। बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने गीत बार-बार दिन आए.. गीत गुनगुनाते हुए बधाई दी।


साधु वासवानी स्कूल में विष्णु गेहानी का जन्म दिन मनाया गया। गेहानी सबसे पहले कुटिया जाकर संतजी के सामने मत्था टेका और सिद्धभाऊजी की शुभकामनाएं ली। इसके बच्चों के बीच पहुंचे। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी के निधन होने के कारण सादगी के साथ जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने ‘बार-बार दिन ये आए.. गीत गाकर बधाई दी। गेहानी ने कहा मेरे जीवन का अंतिम पल बच्चों के बीच शिक्षा और समाजसेवा करते हुए बीते यही कामना है।


मीना दीदी एवं मधु मेहरचंदानी ने कहा कि भाऊ सदैव स्वस्थ रहें और इसी प्रकार हमे अपना मार्गदर्शन देते रहें। साथ ही साक्षी टिलवानी ने मधुवन खुशबु देता है एवं बीना जेठानी द्वारा सूरज कि किरणें तेज दे आपको खिलतें हुए फूल खुशबु दें कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन काव्या केसवानी ने एवं आभार प्रदर्शन दीपा आहुजा ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *