Sant Nagar News: सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के पदाधिकारियों का सम्मान
यातायात पुलिस के सड़क सुरक्षा अभियान में सेमिनार और सम्मान समारोह
भोपाल. BDC News
यातायात पुलिस ने सोमवार को सड़क सुरक्षा अभियान में यातायात जागरूकता सेमिनार और सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में सेवा सदन के सचिव हीरो ज्ञानचंदानी, मैनेजिंग ट्रस्टी ए.सी. साधवानी, डायरेक्टर (एडमिन) कुशल धर्मानी, अस्पताल प्रशासक अनुशा तिवारी और कैंप कोऑर्डिनेटर नीलेश वाघमारे को सम्मानित किया गया।
अभियान के तहत सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ने माह जनवरी 2025 में भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच निःशुल्क दृष्टि दोष एवं जांच शिविर लगाये, जिनमें दृष्टि दोष और नेत्र रोगों से पीड़ित 1300 से अधिक ड्राइवरों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। यातायात पुलिस ने मानस भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह के साथ जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया, जिसमें सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं और उनके महत्व पर भी चर्चा की गई।
सेमिनार में मुख्य अतिथि, भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान में स्कूलों के नौ हजार और कॉलेजों के पांच हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी कड़ी में बाइक रैली और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सेमिनार में यातायात शिक्षा के साथ-साथ यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा संख्या 35 वर्ष से कम उम्र के लोगों की होती है। इसलिए इस तरह के जागरूकता अभियान सिर्फ महीने भर के लिए नहीं, बल्कि सदैव होते रहना चाहिए। अभियान का उद्देश्य समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। सेमिनार में पुलिस के अपर आयुक्त द्वय अवधेश गोस्वामी और पंकज श्रीवास्तव, डीसीपी यातायात संजय सिंह तथा समाज सेवी डॉ. एम.डी. भगतानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो