संत नगर की खबरों के लिए क्यों सुबह का इंतजार। हर शाम अपडेट करता BDC NEWS @ 7PM 19 April 24
सुबह पहला काम पक्षियों को दाना-पानी
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में पशु-पक्षियों के प्रति सेवा भाव लाने के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। संस्था के प्रमुख संत सिद्धभाऊजी ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को पक्षियों के प्रति दया करने के लिए प्रेरित किया।
सिद्धभाऊजी ने मूक पक्षियों को दाना-पानी देने के पीछे के मनोविज्ञान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयं का पेट भरने से पहले रात भर के भूखे-प्यासे पशु-पक्षियों को सुबह जल्दी उठकर बिना कुछ खाए-पिये दाना-पानी दें। भाऊ ने विद्यार्थियों से कहा कि जो जेब खर्च आपको माता-पिता से मिलता है उससे छोटी-छोटी बचत कर पक्षियों के लिए दाना लें। संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी और विद्यालय कॉर्डिनेटर मिनी नायर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन रश्मि सुजवानी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रतिभा दुबे ने किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह कल
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
मध्यप्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट द्वारा भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर चेटीचण्ड उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। रविवार 21 अप्रैल 2024 को सायं 7.00 बजे से 9.00 बजे तक सिंधु भवन, मूलचंद मनवानी मार्ग, 7 शिवाजी नगर भोपाल पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधायक भगवानदास सबनानी एवं कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को शिक्षा, कला साहित्य, खेलकूद व अन्य विशेष क्षेत्रो में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध गायक कमलेश कपूर व गायिका दृष्टि कुकरेजा अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।