संतनगर Update

संतनगर में साल का पहला दिन.. सांई बाबा निकले नगर भ्रमण पर


भोपाल. रितेश कुमार
संतनगर में नए साल के पहले दिन धार्मिक आयोजन हुए। साई बाबा की पालकी नगर भ्रमण को निकली। दरबारों में अनुयायियों ने गुरूजनों के दर्शन कर आशीर्वाद लिए। मंदिरों में सुबह से शुरू हुआ भजन-कीर्तन का दौर दोपहर तक चला।
साई सेवा समिति ने नूतन वर्ष का अभिनंदन करने के लिए संतनगर में साईं बाबा की पालकी निकाली गई। सालों पुरानी साल के पहले दिन पालकी की परंपरा के चलते माता मंदिर सीहोर नाका से साईं बाबा पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले। पालकी के आगे विशिष्ठजन एवं साईं के भक्त भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। संत कंवरराम चौराहा, आरा मशीन रोड से होती हुई पालकी माता मंदिर पहुंची, जहां प्रसादी वितरण किया गया। पालकी में कृष्णा सिंह, शंकर मालवानी, महेश चन्द्र त्रिपाठीपार्षद अशोक मारण, भाजपा उपाध्यक्ष राम बसंल, हीरो इसरानी व बड़ी संख्या में साईं भक्त शामिल हुए। बता दे बीते 11 साल से हर साल नए साल के पहले दिन साईं बाबा की पालकी निकलती है।


भजन-कीर्तन और रामुधनी
संतनगर के मंदिरों, गुरुद्वारों में नए साल का स्वागत से पहले भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कहीं रामधुन हुई तो कहीं गुरु नानक के नाम का स्मरण किया गया। श्री झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के झूलेलाल मंदिर, एच वार्ड में झूलेलालजी की पूजा अर्चना, भजन कीर्तन हुए। सिंधी समाज ने नूतन वर्ष के अभिनंदन कर सभी की खुशहाली की कामना की। प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ट्रस्ट के दिनेश वाधवानी ने सभी को नए वर्ष की बधाई दी। शिव मंदिर गोल चक्रा, स्टेशन रोड मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की। दरबारों में गुरूजनों का उनके अनुयायियों ने आशीर्वाद लिया।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *