Republic Day: देशभक्ति, नेत़ृत्व और अनुशासन ही देश के विकास की नींव: सिद्धभाऊजी
नवनिध और मिठी स्कूल में गणतंत्र का पर्व एवं खेल उत्सव
भोपाल. BDC NEWS
Republic Day: ‘कर्मठता, देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन ही देश के विकास की नींव हैं।’ यह विचार शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन सिद्धभाऊ ने व्यक्त किए। वह नवनिध एवं मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक खेल उत्सव समारोह में बोल रहे थे। ध्वजारोहण, परेड और खेल प्रतियोगिताएं हुई।
परेड का निरीक्षण भाऊजी, दोनों विद्यालयों के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, अमृता मोटवानी, उप्राचार्या रेखा केवलानी एवं दीपा एंथोनी ने किया। एनसीसी कैडेट्स ने सधे हुए कदमों के साथ मंच पर मौजूद अतिथियों को सलामी दी। दोनों विद्यालयों के बैंड ने लयबद्धता एवं ऊर्जावान प्रदर्शन किया।
बता दे 15 जनवरी से 26 जनवरी तक थ्री लैग रेस, रिले रेस, 100 मीटर दौड़, कराटे, स्केटिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, पावर लिफ्टिंग आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। नवनिध स्कूल में खो-खो, स्क्वैश, मार्शल आर्ट, बैडमिंटन, जूडो, रिले रेस, थ्री लेग रेस, ब्रिक रेस, सेक रेस और अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।
संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी एवं अन्य सदस्यों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन लता मनवानी, चारुकेशी तिवारी एवं दुर्गा मिश्रा रोशनी असवानी, कृतिका लखवानी एवं शुभ ठाकुर ने किया।
यह अव्वल रहे
विद्यालय में वर्ष भर आयोजित विभिन्न इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान पर साधु वासवानी (ब्लू हाउस) एवं द्वितीय स्थान पर स्वामी दयानंद (ग्रीन हाउस) रहे। मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान पर स्वामी दयानंद (ग्रीन हाउस) एवं द्वितीय स्थान पर स्वामी हीरानंद (रेड हाउस) रहे।
प्रेरणादायक नेता बनने के लिए फिटनेस जरूरी: पारवानी
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज ने 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल एन. परवानी उपस्थित थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि हीरो ज्ञानचंदानी, उपाध्यक्ष, डॉ. डालिमा पारवानी, प्राचार्य, एसएचजीसी, डॉ. अंकैश सिंह, प्राचार्य, एसएचएमसीएनवाईएस, डॉ. आशीष ठाकुर, निदेशक, एसएचआईएम और पी. एस. ठाकुर, ग्रुप डायरेक्टर की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। कर्नल एन. परवानी ने कहा कि एक सक्षम और प्रेरणादायक नेता बनने के लिए फिटनेस के महत्व पर जोर दिया। प्राचार्य डालिमा ने कहा कि देशभक्ति की भावना हमें अपने महान देश की प्रगति और समृद्धि में योगदान करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने विचार भाषण और कविता के रूप में साझा किए।
चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल
चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गाँधी नगर में 76वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया। समारोह का आरंभ विद्यालय प्रांगण में अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, प्राचार्या सुश्री प्रिया जैन शर्मा व मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह राजपूत द्वारा तिरंगा फहराने व माँ भारती, माँ सरस्वती, एवं संत जी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्जलन के साथ किया गया। राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे माहौल को गौरवशाली बना दिया। इसके बाद,छात्राओं ने एक के बाद एक प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक सम्मालित थे।असमी सिंह जाट,तमन्ना तिवारी,रिद्धिमा अहिरवार, कीर्ति शर्मा, मान्यता द्विवेदी व वैष्णवी मालवीय ने अपने विचार व्यक्त किए।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो