यह तो ठीक नहीं- पार्किंग शुल्क में बेताहाशा वृद्धि
450 से 2500 हुई, साल में चुकाने होंगे 30 हजार
भाजपा नेता राहुल राजपूत ने किया विराेध
हिरदाराम नगर। BDC news
नगर निगम की पार्किंग सुविधा अब रोज वाहन खड़ी करने वालों के लिए महंगी हो गई है। निगम ने तय 450 प्रतिमाह शुल्क को 2500 प्रतिमाह कर दिया है, यानी जो व्यापारी पार्किंग में रोज वाहन खड़ा करते हैं, उन्हें साल में 30 हजार रूपये चुकाने होंगे।
संतनगर में हर सड़क पर वाहन पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम पुरानी सब्जी मंडी की जगह मल्टी लेबल पार्किंग बनाई है। निर्माण के बाद व्यापारियों और लोगों ज्यादा रूचि नहीं दिखा थी। मेन रोड व अन्य बाजारों में दुकानदार पार्किंग के बाहर ही वाहन खड़ा कर रहे थे। 500 गुना से अधिक की वृद्धि कर दी है, अब जो व्यापारी पार्किंग में वाहन खड़ा करना चाहेगा तो उसे प्रति माह 450 की जगह 2500 देने होंगे, जो साल में 30 हजार होगा।
सीएम से करेंगे शिकायत
पार्किंग शुल्क बढ़ाने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा के युवा नेता राहुल राजपूत ने शुल्क का विरोध करने के साथ सुविधाओं का सवाल भी उठाया है। राजपूत ने कहा कि इतनी बड़ी वृद्धि का मतलब व्यापारियों को सड़क पर वाहन खड़ा करने के लिए मजबूर करना है। पार्किंग शुल्क में की गई वृद्धि की शिकायत राजपूत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष व विधायक रामेश्वर शर्मा को करेंगे। राजपूत ने कहा है कि तत्काल पार्किंग शुल्क में वृद्धि वापस ली जानी चाहिए।