मानसी को एनएसएस का सर्वोच्च सम्मान
– राष्ट्रपति ने दिया पुरस्कार
हिरदाराम नगर। BDC news
51वें राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की मानसी तीर्थानी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल मोड में एनएसएस के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 से सम्मानित किया। मानसी को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं एक लाख रूपए की राशि प्रदान की गई।
यह पुरस्कार विभिन्न गतिविधियों में हासिल उपलब्धियों, समाज के प्रति उनके सेवाभाव के लिए दिया गया। आपको बता दें तीर्थानी ने इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम चीन में भारत का प्रतिनिधित्व, राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड, नेशनल इंटीग्रेशन कैंप, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर, जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में अपने नेतृत्व क्षमता, सेवा भाव का प्रदर्शन किया है।
इससे पहले भी महाविद्यालय की छात्रा प्रीति सेहरावत को साल 2012 में यह पुरस्कार मिला था। साथ ही महाविद्यालय की चार छात्राओं, महाविद्यालय की रासेयो इकाई एवं कार्यक्रम अधिकारी को राज्यस्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं। कॉलेज की पांच छात्राएं राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।