मंत्री सारंग ने मंगतानी परिवार को ढांढस बंधाया
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
श्रीमती कमला मंगतानी को श्रद्धांजलि अर्पित की
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग संतनगर आए। यहां उन्होंने समाजसेवी सुरेश मंगतानी के निवास पर पहुंचकर शोक संवदेनाएं व्यक्त कीं। । मंगतानी की माता का निधन विगत दिनों हो गया था। सारंग से श्रद्धांजलि अर्पित कर। शोक संतप्त परिवार को दुख वहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना परमात्मा से की।
गौरतलब है कि मंगतानी की माताजी श्रीमती कमलादेवी मंगतानी का स्वर्गवास हो गया था। इस अवसर पर श्री मंगतानी के परिजन जिसमें दिलीप थावानी, रमेश मंगतानी, कमल सौभानी, राजू मंगतानी,हितेश बेलानी आदि मौजूद रहे।