हर शाम यहां जाम है आम… वाहनों का रैला, बिजली का खेला

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर में कारवां चौथ और त्योहारी सीजन की ग्राहकी से बाजार गुलचार हैं… जाम के हालात ग्राहकों के लिए और बिजली का गुल होना व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है…


हिरदाराम नगर। रवि नाथानी
कहा जाता था संत हिरदाराम नगर में जाम के हालातों से मल्टी लेबल पार्किंग बनने के बाद निजात मिल जाएगी, लेकिन हालात नहीं बदले। न तो व्यापारियों ने दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने की आदत छोड़ी, न ही ग्राहक ने वाहन पार्किंग में खड़ी करने की जहमत की। वजह यह भी रही पार्किंग बनने के बाद नगर निगम सड़कों को वाहनों की पार्किंग से मुक्त नहीं करवा पाया।

चलो अब बात करते हैं इन दिनों त्योहारी सीजन शाम के वक्त महाजाम की। हर सड़क पर दोनों और वाहनों का रैला है और मूक दर्शक की तरह पुलिस की खामोशी। संतनगर का कपड़ा और बर्तन बाजार प्रदेश की नामी मंडियों में शुमार होने से संतनगर, भोपाल के ग्राहकों के अलावा आसपास के शहरों की कारोबारी ग्राहकी होती है, संडे के दिन जाम बड़ी चुनौती होता है। बाजार में इन दिनों करवां चौथ के साथ दीपावली की खरीदारी की रौनक है, लेकिन जाम और बिजली गुल होना बड़ी परेशानी बना हुआ है।

हर सड़क पर जाम
चाहे मेन रोड हो, मिनी मार्केट हो, सराफा बाजार हो, हिरदाराम शॉपिंग काम्प्लेक्स हो हर सड़क पर आधी सड़क वाहनों पार्किंग बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि सड़क को जाम से मुक्त किया जा सकता है, लेकिन जब भी कोशिश की जाती है, व्यापारी खुद विरोध करने लगते हैं। पार्किंग शुल्क और पार्किंग में कई समस्याएं हैं, जिससे व्यापारी और ग्राहक वाहन खड़े करने से बचते हैं।
ठेले बड़ी समस्या है
शहर के अंदरूनी इलाके में सड़कों पर हाथ ठेले से कोरोबार करने वाले आधी सड़क पर जाम के हालात बनाते हैं। निरंकारी रोड, पीएनबी बैंक रोड तो हाथ ठेला वालों के लिए सब्जी मंडी बन गई है। हाल ही में विधायक चौपाल में यह मुद्दा उठा था, विधायक रामेश्वर शर्मा ने समस्या का निराकरण करने को कहा था- फिलहाल अभी कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। जहां सब्जी का कारोबार मंडी में ग्राहकी न होने की बात कहते हैं, वहीं लोगों का कहना है कि यदि पूरे ठेले मंडी चले जाएंगे तो वहां खरीदारी होने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *