संतनगर Update

Double Decker : भोपाल-इंदौर रूट की बसें गांधीनगर से गुजरेंगी

भोपाल.BDC NEWS

संत हिरदाराम नगर मेन रोड पर बन रहे डबल डेकर एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण के चलते परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। भोपाल इंदौर रूट पर चलने वाली वॉल्वो व अन्य बसों का संचालन अब बायपास से होगा। भोपाल कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्य मार्ग पर डबल डेकर ब्रिज पर के निर्माण के यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रशासन से ऐसा करने को कहा था। परिवहन विभाग के आदेश के बाद भोपाल, सीहोर,आष्टा व इंदौर की और चलने वाली बसें बायपास से संचालित होंगी।

बता दे ब्रिज निर्माण के चलते मेन रोड का बड़ा हिस्सा चादरों से बंद कर दिया है। जिसे जाम के हालात गहराने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *