नर्मदापुरम् में दृष्टिबाधितों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र
सेवासदन नेत्र चिकित्सालय ने बनाया है केन्द्र
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
सेवासदन नेत्र चिकित्सालय के कन्सलटेंट कर्नल डॉ. मदन देषपाण्डे ने शुक्रवार को नर्मदापुरम् में 15 वर्ष से अधिक उम्र के दृष्टिबाधित युवक-युवतियों हेतु कम्प्यूटर प्रषिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर प्रबंधन ट्रस्टी एल.सी. जनियानी, अर्न्तराष्ट्रीय एनजीओ साईट सेवर्स संस्था की स्टेट प्रोग्राम लीड जयश्री कुमार, नर्मदापुरम के सहयोग आवासीय परिसर के संस्थापक आषीष चटर्जी और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक कविता साल्वे उपस्थित थे ।
यह केन्द्र सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा मेडिसिन रिसोर्स फाऊन्डेषन और साईट सेवर्स के सहयोग से शुरू किया गया है । केन्द्र में दृष्टिबाधितों को तीन माह तक निःषुल्क बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिससे वे किसी संस्था, कार्यालय या दुकान पर कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम कर आत्मनिर्भर बन सकें ।
इस अवसर पर कर्नल डॉ. मदन देषपाण्डे ने कहा कि सभी दृष्टिबाधितों का अधिकार है कि वे भी सामान्य व्यक्ति की तरह अपना जीवन यापन कर सकें, सेवा सदन और साईट सेवर्स इसी काम में उनका सहयोग कर रहे हैं । प्रबंधन ट्रस्टी एल.सी. जनियानी ने जिले में संचालित विज़न सेंटर्स की जानकारी दी । उन्होंने साईट सेवर्स के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि संस्था द्वारा यह एक नई पहल है, जिससे दृष्टिबाधितों को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना जीवन यापन करने का अवसर मिल सके । साईट सेवर्स संस्था की स्टेट प्रोग्राम लीड जयश्री कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेष में यह हमारा दूसरा कम्प्यूटर सेंटर है । यह केन्द्र पांच वर्ष के लिये जिले के सभी दृष्टिबाधितों को व्यावसायिक प्रषिक्षण देने के लिये शुरू किया गया है । केन्द्र में प्रतिदिन दो बैच में दस बच्चों को तीन माह का प्रषिक्षण दिया जायेगा साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य हेतु योगाभ्यास भी करवाया जायेगा ।
सहयोग आवासीय परिसर के संस्थापक आषीष चटर्जी ने कहा कि सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ने एक बहुत अच्छी पहल की है । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक कविता साल्वे ने जिले में बच्चों के लिये संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की और कहा कि दृष्टिबाधितों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए हेतु उनकी टीम द्वारा परामर्श दिया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम मैनेजर मनोज धावड़िया ने किया ।