विधायक चौपाल.. सोशल मीडिया पर सवाल-दर- सवाल
हिरदाराम नगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर में विधायक रामेश्वर शर्मा ने चौपाल लगाई। वे अफसरों के साथ संतनगर के लगभग 100 लोगों के साथ समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा करने बैठे। सीवेज और पुरानी पाइप लाइन बदलने के लिए आकार लेने वाली अमृत योजना टू सामने रखी। योजना में शामिल न होने वाली कॉलोनियों को शामिल करने का कहा।
ओवर ब्रिज पर बोले विधायक
फाटक रोड पर ही रेलवे ओवरब्रिज बनेगा। इसके लिए जल्द टेंडर जारी होंगे। यह भी कहा कुछ निर्माण और दुकानें टूट सकती हैं। विस्थापन ब्रिज के नीचे करने की बात कही। हालांकि यह नहीं बताया तोड़फोड़ से विस्थापन तक दुकानदार की रोजी रोटी का क्या होगा? विकास के लिए तकलीफ होने पर सहयोग मांगा।
यह खास है
- भोपाल इंदौर राजमार्ग पर वर्तमान सीवेज पम्प हाउस से विसर्जन घाट तक प्रदेश का पहला एलिवेटेड फ्लाइओवर का निर्माण कराया जाएगा ।
- बैठक हर महीने की जाए मांग पर विधायक शर्मा ने कहा हर महीने की जाएगी
- चौपाल हर महीने लगाई जाएंगी.. जिसमें पहली बैठक में लिए गए फैसलों और चर्चा की समीक्षा होगी।
- संतनगर को हर दिन पानी मिलने लगा है, थोड़ी बहुत दिक्कत एक दो दिन ठीक हो जाएगी।
यह मुद्दे उठे
संतनगर की जर्जर सड़कों का.. जबाव मिला संतनगर की सभी सड़कें बनाने की योजना है, लेकिन सीवेज लाइन के समय फिर खराब होंगी, लेकिन जैसा सुझाव आम लोगों से मिलेगा वैसा किया जाएगा।
सड़कों पर आवारा मवेशियों, सुअरों और कुत्तों की समस्या- नगर निगम अधिकारियों को सूअरों और कुत्तों के लिए अलग से बाड़ा बनाने का प्रस्ताव तैयार करें।
खास की मौजूदगी
चौपाल में एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी पार्षद कुसुम चतुर्वेदी, करिश्मा मारण जगदीश यादव, सीनियर भाजपा नेता किशन अच्छानी, नरेंद्र लालवानी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश इसरानी, कपड़ा संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी, वासुदेव वाधवानी, एनडी खेमचंदानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी माधु चांदवानी सहित अनेक नेता शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर बैठक
नौ साल में पहली बार समस्यायों के निराकरण और विकास को लेकर संत हिरदाराम नगर में देखने को मिली ऐसी बैठक। रामेश्वर शर्मा को विधायक बने नौ साल होने जा रहे हैं, लेकिन पहली बार संस्कार स्कूल में ऐसी बैठक हुई जिसमें गणमान्य नागरिकों के अलावा सभी विभागों के आला सरकारी अधिकारी नज़र आए। बैठक में जहां विधायक ने अधिकारियों को समस्या के समाधान की दिशा में काम करने की सख्त हिदायत दी, वहीं समाजसेवियों ने आजादी के 75 साल बाद भी सिंधी विस्थापित परिवारों के पट्टा प्रकरणों का निराकरण न होने, जर्जर सड़कों, अतिक्रमण, सुअरों, मवेशियों, सब्जी के अवैध ठेलों, यातायात, बीआरटीएस से ने परेशानी गिनाई, और उनके समाधान की मांग की।
सिंधी सेंट्रल पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी का।
पोस्ट से उठते सवाल-
- क्या संतनगर की समस्याओं को लेकर संवाद की पहल नौ साल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने की?
- क्या समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक ने इससे पहले अधिकारियों को निर्देश नहीं दिए?
- क्या बैठक में ऐसी समस्याएं उठाई गईं जो नई हों और जिनसे विधायक अनजान हों?
बैठक को लेकर प्रतिक्रियाएं
विधायक रामेश्वर शर्मा से विधानसभा चुनाव हारे कांग्रेस के उम्मीदवार रहे नरेश ज्ञानचंदानी ने लिखा- भ्रष्टाचार का जवाब भी मांगे.
कांग्रेस पार्षद अशोक मारन ने लिखा- विकास को आम जनता ढूंढ रही है.