युवा हिन्दू जागृति मंच ने सभी झांकियों को किया पुरस्कृत
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट काॅम
संतनगर में निकले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन चल समारोह में युवा हिन्दी जागृति मंच ने झांकियों को पुरस्कृत किया। यह समिति का 22 वां साल था।
मंच ने चंचल चौराहे पर मंच लगाकर स्वागत किया, जिसमें मंच के अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत के नेतृत्व में शहर की सभी झांकियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, ज़िला महामंत्री जगदीश यादव, जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी जी व जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदानी मौजूद रहे। मंच ने शहर की शिव सेना उत्सव समिति बी वार्ड, द मिलेनियम ग्रुप ,हैप्पी क्लब सहित अनेक झांकियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद माखन सिंह राजपूत ,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू भैया ,राम श्रीचंदानी ,उमेश नागर, सोनू मेघानी हेमन्त अग्रवाल ,नरेन्द्र विष्ठ,निलेश हिंगोरानी,वृंदावन गर्ग ,राहुल अबोले ,किशोर पेहलाजानी,लालू दाद लानी दीप झूरानी,हितेश लालवानी,अनिल अहिरवार,भारती मूलचंदानी लीला राजपूत रीना पोद्दार किरण वाधवानी मुस्कान हीरानंदानी अमित मालवीय मिथलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।